अगर आप भी एक ब्लॉगर बनना चाहते हैं और आप भी 2021 में blogging स्टार्ट करने की सोच रहे है तो आके मन में कुछ सवाल आते होंगे की 2021 में हमें कौन से ब्लॉगिंग Niche में काम करना चाहिए? तो आज में आपके सारे डॉउट को Clear करने वाला हूँ और आपको कुछ ऐसे Niche बताने वाला हूँ जिनको आप अगर 2021 में शुरू करेंगे तो आपका ब्लॉग जल्दी रैंक करेगा, और आपको Blogging में बहुत जल्दी Success मिलेगी। तो चली शुरू करते है और जानते है कुछ नए Blogging Niche ideas के बारे में।
आज के समय पर हर फील्ड में बहुत जायदा Competition है तो अगर आप कोई भी चीज़ को करता चाहते हो तो आपको पूरी तैयारी के साथ वो चीज़ करनी पड़ेगी तभी आपको उस फील्ड में सफलता मिलेगी। तो मेरे बहुत सारे भाई ऐसे है जोकि 2021 में ब्लॉगिंग स्टार्ट करना चाहते है पर उनको ये नहीं पता की ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करने से पहले को किसी एक फील्ड के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए तभी आप उस फील्ड में काफी अच्छा कर सकते है। तो आज में आपको कुछ ऐसे ब्लॉगिंग Niche बताने वाला हूँ जिनमे आप स्टार्ट करने Success हो सकते है तो चलिए शुरू करते है।
Table of Contents
Best Blogging Niche ideas 2021 – Blogging Niche In Hindi
अगर आप ब्लॉग्गिंग Niche को सेलेक्ट करने जा रहे हो तो सबसे पहले आपको पता होना चहिते की Blogging Niche क्या होता है:- जब हम किसी एक Topic के ऊपर वेबसाइट बनाते है और वह हम सिर्फ उसी टॉपिक से Releted जानकारी देते है तो इसी को हम Blogging Niche कहते है जैसे:- हमने कोई वेबसाइट स्टार्ट करी और वहाँ हम सिर्फ आधार कार्ड की जानकारी देते है तो यहाँ पर हमारी Blogging Niche आधार कार्ड है। तो में आशा करता हूँ की आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की Blogging Niche क्या होती है
हम सब लोगो ने अब जान लिया है की Blogging Niche क्या होती है तो अब हम जानते है की 2021 में हमें कौन से ब्लॉगिंग Niche में काम करना चाहिए? वैसे तो आज के टाइम पर बहुत से ऐसे Niche है जिनपर हम काम कर सकते है पर अब हमको Smart तरीके से Work करना होगा तो इसलिए हमको अपना Niche भी सबसे अलग चुनना होगा
निचे मैंने आपको कही सारे Blogging Niche ideas के बारे में बताया है
Blogging Niche ideas list
यहां पर मैंने आपको आज के टाइम के सबसे ज्यादा पॉपुलर 5 Blogging Niche के बारे में बताया है आप इन Blogging Niche को ट्राई कर सकते हैं और अच्छा खासा ट्रैफिक लेकर अपनी वेबसाइट को रैंक कर सकते हैं
- Sarkari Yojna
- Quotes
- Tools Website
- Make Money Online
- Coupon Website
Best Blogging Niche In Hindi
आप जो भी Blogging Niche Start करने वाले हैं उसके बारे में आपको पता होना चाहिए तो इसीलिए मैं आपको सारे Blogging Niche के बारे में थोड़ी थोड़ी जानकारी दे देता हूं जिससे आपको समझ में आ जाए कि यह Blogging Niche किस फील्ड से रिलेटेड है
Sarkari Yojna:- अगर आप लोगों को सरकारी नौकरी और भारत सरकार की तरफ से आने वाली नई नई जानकारियां शेयर करना पसंद है तो आप इस Niche को स्टार्ट कर सकते हैं यहां पर आपको जो भी नई नौकरी या फिर किसी भी तरह की नई जॉब आने वाली होती है तो आप यहां पर उसको बता सकते हैं और यहां से आप अच्छा खासा ट्रैफिक ले सकते हैं काफी सारे ऐसे लोग हैं जो यहां से 50 लाख से ज्यादा कर ट्रैफिक लेते हैं
Quotes:- अगर आपको शायरी और किसी भी तरह की मोटिवेशनल स्टेटस सुनना और लिखना पसंद है तो आप लोग इस तरह की वेबसाइट को बनाकर अपनी शायरी और अपने स्टेटस को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं यहां पर आप अलग अलग तरह से काम कर सकते हैं आप फोटो को भी शेयर कर सकते हैं आज के टाइम पर फोटो काफी ज्यादा वायरल हो जाती है तो आपके बहुत बहुत चांसेस हैं कि आप लोग वायरल हो जाएं
Tools Website:- अगर आपको Coading की जानकारी है और आ[पको किसी तरह का टूल बनाना है तो आपके लिए बहुत अच्छी बात है क्युकी आप एक Tool Website बना सकते है और यहाँ पर आपको किसी भी तरह का जायदा कॉन्टेक्ट अपलोड करने की जरूरत नहीं है। आप यहाँ से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है
Make Money Online:- अगर आप जानते है की इंटरनेट से से पैसे कैसे कमाए तो आप इंटरनेट पर वेबसाइट बना सकते है और यहाँ पर आप एक micro Niche को स्टार्ट कर सकते है और अगर Make Money Online Keyword को इस्तेमाल करेंगे तो आपका ब्लॉग बहुत ही जल्दी रैंक होगा क्युकी आप एक Micro Niche को स्टार्ट करने वाले है।
आप यहाँ पर अलग अलग तरीके को बता सकते है जहाँ से हम इंटरनेट से पैसे कमा सकते है और ऐसा करके आप भी यहाँ से काफी पैसे कमा सकते है
Coupon Website:-अगर आप इंटरनेट से Shopping करने के शौकीन है तो आप जानते ही होंगे की Shopping करने से पहले सोचते है की अगर हमको कोई ऐसा Coupon मिल जाये जिसे हमको थोड़ा Discount मिल जाये। तो आज कल बहुत से लोग ये सर्च करते हैं coupon for myntra, coupon for flipkart, coupon for swiggy, coupon for amazon. तो आप लोग भी एक ब्लॉग बनाकर लोगो को अलग अलग Coupon बता सकते है ऐसा करने में आपके ब्लॉग पर काफी Traffic आएगा और यहाँ अलग अलग तरीके से पैसे कमा सकते है जैसे – Google Adsense, Affiliate Marketing और भी काफी तरीको से।
इसको भी पढ़े- Do-Follow Backlink Kaise Banaye
आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा की अगर आप 2021 में blogging स्टार्ट करने की सोच रहे है तो आपको किस टॉपिक के ऊपर ब्लॉग को स्टार्ट करना चाहिए। मै आशा करता हूँ की आपको पूरी जानकारी मिल गयी होंगी, अगर अभी भी आपकी किसी भी तरह की समस्या है तो आप हमको कमेंट भी सकते है, हम आपके कमेंट का उत्तर जरूर देंगे।
इसको भी पढ़े – पैसे कमाने वाली Website कैसे बनाये।