IPL Ka Full Form in Hindi आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे के IPL बारे में IPL का Full Form क्या होता है, IPL क्या है, IPL क्यों खेला जाता है में IPL कहा खेला जाता है IPL में कितने टीम शामिल है सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगा तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें
IPL Ka Full Form – आईपीएल का फुल फॉर्म इंग्लिश में
IPL का फुल फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग होता है | Full form of IPL is Indian Premier League
इसे हिंदी में भी इंडियन प्रीमियर लीग कहते हैं या प्रीमियर लीग भारत में खेला जाता है इसीलिए इसे इंडियन प्रीमियर लीग कहा जाता है | इस प्रीमियर लीगमेंस्टेट की Team में बनती है और सभी टीमों में खिलाड़ियों का चयन किया जाता है चयन बोली लगाकर किया जाता है और उसी के आधार पर टीमों का गठन होता है फिर आपस में मैच खेला जाता है |
IPL me kitni Team hai

वर्तमान में आईपीएल में कुल 8 टीमें है जो भारत के अलगअलग राज्यों को प्रतिनिधित्व करती है और इन सभी टीमों में से सबसे सफल टीम Mumbai Indians को माना जाता है, Mumbai Indians is the best Team of IPL हालांकिे पहले Chennai Super Kings भी एक सफल IPL Team थी लेकिन वर्तमान रिजल्ट को देखते हुए मुंबई इंडियंस को सबसे बेहतरीन माना गया है |
IPL Team 2021
अभी हालांकि 2021 IPL के टीम का ग ठन नहीं किया गया है लेकिन फिर भी अनुमान है कि यह 8 टीम भाग जरूर लेंगे इन टीमों का लिस्ट हमने नीचे दिया है –
Rajasthan Royals
Delhi Daredevils
Kings XI Punjab
Kolkata Knight Riders
Mumbai Indians
Chennai Super Kings
Royal Challengers Bangalore
Sunrisers Hyderabad
Most Expensive Player in IPL 2021
दोस्तों IPL को पैसों का खेल कहा जाता है इस IPL में अरबों रुपए की कमाई की जाती है और करोड़ों रुपए टीम पर खर्च किए जाते हैं IPL में 2020 के सबसे महंगे खिलाड़ी Pat Cummins थे जिन्हें Kolkata Knight Riders के द्वारा खरीदा गया था ₹15.50 करोड़ रु में और इस तरह से Pat Cummins is most expensive player in IPL 2020.
Pat Cummins ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हैं उन्होंने अब तक कई मैच में बेहतर प्रदर्शन किया है, Pat Cummins वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के वाइस कैप्टन है और यह फास्ट बॉलर साथ ही राइट हैंड बैट्समैन भी है | Pat Cummins क्रिकेट जगत में 2011 में 18 साल की उम्र में डेब्यू किया था Pat Cummins का जन्म 8 मई 1993 को ऑस्ट्रेलिया में हुआ था Pat Cummins एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है जो अपने स्पेशल बॉलिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं |
Is IPL Fixed or Scripted
दोस्तों बहुत लोगों का यह कहना है कि आईपीएल में हार जीत पहले से फिक्स होता है आईपीएल स्क्रिप्टेड होता है तो मैं आपको बता दूं कि आईपीएल में फिक्स और स्क्रिप्टेड जैसी कोई चीज नहीं होती है, क्योंकि यह एक प्रतियोगिता है जिसमें हार जीत का होना एक आम बात है लेकिन कई बार कुछ टीम के द्वारा गलतियां हो जाती है
जिसके कारण सभी को बदनामी का सामना करना पड़ता है हालांकि क्रिकेट बोर्ड के द्वारा ऐसी परिस्थिति में उस टीम पर बैन लगाया जाता है और उस टीम को खेलने से रोक दिया जाता है इसीलिए हम यह नहीं कर कह सकते कि आईपीएल स्क्रिप्टेड है या फिक्स है यह बिल्कुल झूठ है आईपीएल फिक्स्ड और स्क्रिप्टेड नहीं होता है |
दोस्तों मुझे उम्मीद है इस पोस्ट के द्वारा आपको जानकारी मिल गई होगी अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपने विचारों को कमेंट में जरूर बताएं पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
हमारे साइट को विजिट करते रहें और रोज नई नई जानकारियां प्राप्त करते रहें |