इस टेक्नोलॉजी के जमाने में भारत तरक्की की ओर बढ़ रहा है और आज के समय में हम लोग पेपर को कम करके ऑनलाइन काम ज्यादा करने लगे हैं ऑनलाइन होने के कारण आप अपने घर से अपने जीवन से जरूरी काम को घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं या फिर उनको प्राप्त कर सकते हैं भारत में हमें ज्यादातर शहरी या फिर ग्रामीण क्षेत्र में जमीन के ऊपर विवाद या फिर जमीन के ऊपर जानकारी को लेकर विवाद हमेशा से देखने को मिल रहा है इसका मुख्य कारण यह है कि हम सब लोगों को यह नहीं पता होता है कि हम को कैसे अपनी जमीन के बारे में जानकारी लेनी है परंतु आज के इस तरक्की के दौर में बहुत सारे तरीके आ चुके हैं जिनके जरिए आप अपनी जमीन की जानकारी घर बैठे ले सकते हैं।
तो अगर आप उन लोगों में से हैं जो कि यह नहीं जानते हैं कि कैसे हम घर बैठे अपनी जमीन की जानकारी को चेक कर सकते हैं तो फिर यह जानकारी आपके लिए है मैं इस जानकारी को उन लोगों के लिए लिख रहा हूं जिनको यह नहीं पता है कि कैसे वह अपने मोबाइल की मदद से अपनी जमीन के बारे में जानकारी को देख सकते हैं यह काफी ज्यादा सरल होता है परंतु लोगों को पता नहीं होता है तो मेरी इस पोस्ट की मदद से लोगों को इस बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी।
Table of Contents
ऑनलाइन जमीन की जानकारी कैसे चेक करें
ऑनलाइन जमीन की जानकारी आप घर बैठे कर सकते हैं बस आपको कुछ जानकारी के बारे में पता होना चाहिए जैसे ही आप की जमीन का नंबर क्या है आपकी खतरा का नंबर क्या है आपकी खतौनी का नंबर क्या है अगर आपको इन सब जानकारी के बारे में बताएं तो फिर आप घर बैठे अपनी जमीन के बारे में सारी जानकारी ले सकते हैं कि आप की जमीन कहां पर है किसके नाम पर है आप की जमीन में किस-किस के हिस्से हैं अब सारी जानकारियों को अपने मोबाइल में कुछ ही सेकंड मैं देख सकते हैं
खसरा क्या है (What is Khasra Number)
अगर हम सरल भाषा में बात करें तो खसरा एक प्रकार का नंबर होता है एक प्रकार की अभिलेख में आपको एक नंबर दिया जाता है इस नंबर की मदद से आप घर बैठे किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं कि आप की जमीन कहां पर स्थित है आपकी जमीन में कौन-कौन से लोग हैं आप की जमीन का क्षेत्रफल क्या है आप इससे जुड़ी सारी जानकारी कुछ समय के अंतर्गत ले सकते हैं
खतौनी क्या है (What is Khatauni)
खतौनी भी एक भूमि अभिलेख है, इसमें भूस्वामी (land owner) के सभी खसरों की जानकारी एक स्थान पर दी जाती है, इससे अलग- अलग जानकारी प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं होती है |
घर बैठे अपनी जमीन की जानकारी कैसे लें
अगर आपको भी अपने मोबाइल फोन की मदद से घर बैठे आप की जमीन के बारे में जानकारी चाहिए तो आपको बस कुछ चीजों को ध्यान में रखकर अपनी जमीन के बारे में जानकारी लेनी है आपको इसके लिए भारत सरकार के द्वारा बनाई हुई भूलेख वेबसाइट पर जाकर अपने बारे में सारी जानकारी ले सकते हैं यहां पर आप उत्तर प्रदेश और बाकी अलग-अलग प्रदेश की सारी जमीनों की जानकारी ले सकते हैं और यही एकमात्र ऐसा तरीका है जिसके जरिए से आप घर बैठे अपनी सभी जमीन की जानकारी दे सकते हैं
उत्तर प्रदेश की भूलेख वेबसाइट
सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाई हुई एक वेबसाइट जिसका नाम है भूलेख http://upbhulekh.gov.in इस साइट पर आपको विजिट करना है उसके बाद आपको यह सब सेट को होम पेज दिख जाएगा इसका होमपेज समय के अनुसार चेंज होता रहता है वर्तमान में इसका डिजाइन कुछ इस प्रकार है
इस पेज पर आपको कई प्रकार के लिंक देखने को मिलेंगे जिसके माध्यम से आप अपनी इच्छा के अनुसार जानकारी प्राप्त कर सकते है | मुख्य रूप से आपको यहाँ पर इस प्रकार के लिंक प्राप्त होंगे-
- राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने
- भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड जाने
- भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने
- भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जाने
- खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखे
- खतौनी अंश-निर्धारण की नक़ल देखे
- राजस्व ग्राम सार्वजनिक सम्पति
- निष्क्रांत सम्पति
- शत्रु सम्पति
- राजकीय आस्थान
जनपद चुने
इस पेज पर आने के बाद आपको यहां पर अपना जनपद सुनना है जहां पर आप और आपकी जमीन हो आपके जमीन जिस जगह पर हो आपको बस उसी जगह का चयन करना है
Bitcoin क्या है?
तहसील चुने
उसके बाद आप अपनी तहसील को चुन सकते हैं जहां पर आप की जमीन हो वहां पर जो भी तहसील लगती हो आप उस तहसील कोई जगह पर चुनकर आगे बढ़ेंगे
ग्राम का नाम / ग्राम कोड चुने
अब आपके सामने आपका ग्राम का नाम और ग्राम का कोर्ट चुनने के लिए बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे आप अपने अनुसार आपको जो भी गांव का नाम हो और गांव का कोड हो आप उसको चुन सकते हैं उसके बाद ही आपको आगे के लिए चयन का ऑप्शन मिलेगा

ग्राम का पहला अक्षर चुनें
अगर आपको किसी भी प्रकार की खोजने की दिक्कत हो रही है तो फिर आप आगे दिए गए अक्षरों में से किसी भी तरह के अक्षर को ले सकते हैं जहां से आपका गांव का नाम शुरू होता है उसके बाद वह गांव आपके सामने तुरंत ही आ जाएगा
अन्य राज्यों के लिए ऑनलाइन भू-लेख पोर्टल की सूची
आप नीचे दिए गए अन्य राज्यों की वेबसाइट पर विजिट कर के भूमि की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है-
राज्य | वेबसाइट |
उत्तरप्रदेश (UP) भूलेख | http://upbhulekh.gov.in/ |
मध्यप्रदेश (MP) भूलेख | https://mpbhulekh.gov.in/Login.do |
झारखण्ड भूलेख | https://jharbhoomi.nic.in/jhrlrmsmis/MISROR/DistrictMap.aspx |
छत्तीसगढ़ (CG) भूलेख | https://bhuiyan.cg.nic.in/ |
ओडिशा भूलेख | http://bhulekh.ori.nic.in/RoRView.aspx |
हरियाणा भूलेख | https://jamabandi.nic.in/ |
केरला भूलेख | http://erekha.kerala.gov.in/ |
आँध्रप्रदेश भूलेख | https://meebhoomi.ap.gov.in/Home.aspx |
बिहार भूलेख | http://lrc.bih.nic.in/ror.aspx |
उत्तराखंड भूलेख | http://bhulekh.uk.gov.in/Bhulekh/ |
तमिलनाडु भूलेख | https://eservices.tn.gov.in/eservicesnew/index.html |
कर्नाटक भूलेख | https://www.landrecords.karnataka.gov.in/service22/ |
यदि आपको अपनी जमीन की जानकारी सही प्राप्त नहीं हो रही है तो आप अपनी समस्या कमेंट बॉक्स के माध्यम से साझा कर सकते है | हमे उम्मीद है कि हमारे लेख द्वारा अब आप जमीन की जानकारी आसानी से जूटा पायेगे, लेकिन फिर भी आप एक योग्य वकील की सलाह जरूर ले |