Kotak Credit Card कैसे बनवाये ? – जरुरी Document क्या-क्या है ?

हेलो दोस्तों आज में आपको Kotak Credit Card क्या है ? ये किस लिए काम आता है यह कैसे बनता है इसके लिए आप कैसे आवेदन सकते है और इसके कार्ड का आप कैसे फायदे उठा सकते है और कौन कौन इस कार्ड को बनवा सकता है और  इससे जुडी हुई सारी जानकारी आज आपको में इस लेख में देने वाला हूँ|  जैसा की आप जानते है की आज की हमारी Technology कितनी आगे निकल चुकी है बात करे पुराने ज़माने की तो पहले हम लोगो को बैंको से  पैसों को निकाल ने या जमा करने के लिए काफी प्रॉब्लम होती थी पहले टाइम में हम लोगो को काफी लम्बी  लाइन लगा कर घण्टों इन्तजार करना पड़ता था







[su_button id = “download” url=”https://aligarhhub.com/download-page/” target=”blank” style=”3d” background=”#000000″ color=”#ffffff” size=”8″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ea2222″]Download Now[/su_button]







जैसे की नोटबंदी के टाइम हम लोगो को हम लोगो को पैसों को लेकर कितनी ही मुस्किलो का सामना करना पड़ा था पैसे तो सब के पास थे लेकिन हजार और पाँच के नॉट जो की हमारी सरकार ने BAN कर दिए थे  तो कोई भी उनको लेने को तयार नहीं था तो जिससे लोगो को बहुत ही मुस्किलो का सामना करना पड़ा था | उस टाइम ऑनलाइन Payment के बारे में तो लोग जानते थे लेकिन बहुत ही कम लोग online payment यूज़ करते थे  लेकिन आज का टाइम बदल चूका है अब काफी लोग PAYTM , Google Pay , PHONEPAY और , CREDIT CARD, DEBIT CARD से ऑनलाइन पेमेंट करने लगे है

अब Technology काफी आगे निकल चुकी है अब आपको बैंक खुद आपको ATM CARD , CREDIT CARD , DEBIT CARD ऐसे ऐसे  कार्ड प्रोवाइड करती जिससे आप कही भी कभी पेमेंट कर सकते है अब आपको जगह जगह ATM भी देखने को मिल जाये है जिससे आप कभी भी कही भी अपनी  जरुरत के अनुसार पैसों को निकल सकते है  अगर आप कही मॉल्स ,रेस्टोरेंट अदि में Shopping करने जाते है है तो आप इन कार्ड्स से pay कर सकते है  जिनमें से एक कार्ड होता है Credit Card जिससे आप ऑनलाइन पैसे पे कर सकते है |

Kotak Credit Card क्या है ?

Credit कार्ड क्या होता है दोस्तों आज के समय में हमरे पास क्रेडिट कार्ड होना बहुत जरुरी होता है हमारे मिस्किल समय में जब हमारे पास पैसे नहीं होते तो उस समय यहाँ कार्ड हमारे लिए बहुत ही उपयोगी आता है  तो मान लीजिये आपके  अकॉउन्ट  50,000 रूपये है और और अपने कोई सामान लिए जोकि  1 लाख का है तो अब 50,000 कहा से लाये जब आपके पास आपका कमाया हुआ पैसा है ही नहीं है आपके पास तो इस स्थिति में काम अत है Credit Card ऐसा नहीं होता की आपके पास Credit Card तो मन चाहा पैसे इससे खर्च ले नहीं ऐसा नहीं होता क्योंकि  इस कार्ड की भी कोई लिमिट होती है दोस्तों क्रेडिट कार्ड बैंक भी देती है और फाइनेंस कम्पनी भी प्रदान करती है यहाँ कार्ड आपको आपकी  सेलरीय हिस्टरी को चेक करके और आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा

तो आपको क्रेडिट कार्ड तो देंग लेकिन उस कद पर एक लिमिट लगा कर देंगे की जैसे आपको इस कार्ड से कभी 50000 या फिर 1 लाख कभी भी  निकल सकते है जैसे की मान लीजिये आपका एक क्रेडिट कार्ड का 1 लाख का लिमिट का बनाया हुआ है और आपके खाते में है सिर्फ 50000  रुपये है और आपको एक क्रडिट कार्ड मिला है जिसका लिमिट 1 लाख का है तो ऐसे में आपके कार्ड का लिमिट है 1 लाख तो आप कभी भी 1 लाख की शॉपिंग कर करते है या जिस किसी भी काम के लिए आपको पैसे की जरुरत है आप ले सकते है अब बात आती है जो पैसे आपने ने लिय है बो पैसा कभी हमको बापस देना होता तो जी है ज

ब आप क्रेडिट कार्ड से मन लीजिए अपने 50000 लिए तो उस पैसे को लने के बाद एक लिमिट होती है की कब तक आप बो पैसा वापस करेंगे अगर आप समये से लोटा देते है तो तो आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी अगर आप टाइम से नहीं देते तो आपको एक्स्ट्रा फाइन देना होगा क्योकि  यह कार्ड आपको मुश्किल टाइम जब आपके पास पैसे की ज्यादा जरुरत होती है तब जाकी आप इस कार्ड से पैसे ले सकते है तो इसी लिए यहाँ कार्ड आपको दिया जाता है |

Kotak Credit Card कैसे बनवाये ?

Kotak Credit Card बनबाने के लिए हमारे दिए गये स्टेप को फॉलो करे

  • सबसे पहले आपको Kotak .com सर्च कर लेना है फिर आप  वेबसाइड पर चले जायेंगे
  • आपने करते ही सामने आपको Apply के ऑप्शन पर क्लीक कर देना है
  • जैसे ही आप Apply पर क्लीक करेंगे तो आपको कुछ कार्ड देखने को मिलेंगे आपको को अपने जरुरत के अनुसार क्रेडिट कार्ड के सामने अप्लाई के ऑप्शन पर क्लीक  कर देना है
  • अगर अपने पहले से क्रेडिट कार्ड के लिए आबेदन दिया है तो यहाँ आपको ईमेल और फ़ोन डालने को बोलेगे
  • अगर आप पहले बार अप्लाई कर रहे है तो आपको कुछ जानकारी देनी पड़ेगी जैसे की नाम ,पता, फ़ोन ,ईमेल  और आपकी मांसिक आय आदि
  • सारी जानकारी देने के बाद आपको Proceed पर क्लीक कर देना होगा
  • अब आपके फ़ोन नंबर पर एक OTP आएगा और फिर आपको एंटर करके Next कर देना होगा
  • अब आपके पास Kotak Mahindra बैंक से कॉल आएंगे और आपको बेरिफाय करने को कहा जायेगा और साथ ही साथ जरुरी Documents जमा करने के कहा जायेगा
  • सही दस्तावेज और सही जानकारी पाने के बाद बैंक आपको  Kotak Credit Card उपलबध करा दिया जायेगा

कोटक महिंद्रा क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से हैं

  • पेनकार्ड
  • राशनकार्ड
  • आधारकार्ड
  • वोटर ID कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बिजली बिल
  • पासपोर्ट फोटो
  • आय (इनकम) प्रूफ: पिछले तिन महीने की बैंक स्टेटमेंट
  • पिछले तिन महीने की सैलरी स्लिप
  •  पिछले दो साल का लेखा जोखा

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है ?

कोटका महिंद्रा बैंक के निम्न्लिखित प्रकार होते है –

  • कोटक रॉयल सिंगनेचर क्रेडिट कार्ड
  • मोजो प्लेटिनियम क्रेडिट कार्ड
  • जेन सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड
  • कोटका PVR प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड
  • कोटका प्रिवी लीग सिंगनेचर क्रेडिट कार्ड
  • कॉर्पोरेट प्लेटिनियम क्रेडिट कार्ड
  • कॉर्पोरेट वेल्थ सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड
  • कोटिका एशोसिया प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड
  • बेस्ट प्राइस क्रेडिट कार्ड
  • NRI रॉयल सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड
  • कोटिका सोरासिस प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड
  • कोटक Essentia प्लेटिनियम क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है ?

  • अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो महज एक स्वाइप करने से आपका ऑनलाइन पेमेंट हो जाता है
  • आपको अपने पास केश रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी
  • इससे पैमेंट करने से पैमेंट में कोई भी चूक नहीं होगी और न ही किसी भी तहरा की पेनल्टी देनी होगी
  • आपके अकॉउंट में पैसे नहीं है तो भी आप इस कार्ड से पेमेंट कर सकते है
  • क्रेडिट कार्ड से सबसे ज्यादा आसानी आपको ऑनलाइन सर्विस के पेमेंट में होती है
  • इसका यहाँ भी फायदा है की आप कोई भी बड़ी खरीदारी बड़ी ही आसानी से कर सकते है
  • आप फ्री शॉपिंग टिप्स या फ्री फिलाइड टिकट्स जैसे गिफ्ट्स या बाउचर के लिए रिबोर्डर्स को रिडीम करा सकते है
  • क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने से डिस्काउंट और कैशबैक मिलते है
  • अगर आपका क्रेडिट कार्ड कही भूल या चोरी हो जाता है तो आप बैंक में शिकयत उसे बंद भी करा सकते है
  • क्रेडिट कार्ड से आप हर महीने होने वाले खर्चो का हिसाब भी  रख सकते है

Kotak Credit Card किस तरह काम करता है ?

क्या आपने कभी जाना है क क्रेडिट कार्ड काम किस तरह करता है तो आइए जानते है ?

  • बैंक आपको किस आधार पर क्रेडिट कार्ड देती है बैंक आपको आपकी आय को देखकर आपको क्रेडिट कार्ड देती है अगर आप क्रेडिट कार्ड से ली गयी धन राशि को चुकाने के योग्ये है तभी आपको क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता है आप क्रेडिट कार्ड से रकम खर्च क्र बास्तब में कार्ड जारी करने वाले बैंको से रकम उधार लेते है जिस राशि को आपको को चुकाना पड़ता है
  • 60 दिनों का समये मिलता है पैसे चुकाने के लिए अगर आप क्रेडिट कद से ली गयी धन राशि का समय पर बिल नहीं चुकाते तो आपको इसके लिए जुरमाना देना पड़ेगा क्रेडिट कार्ड से धन राशि लेने के बाद आपको 50 -60 का समय मिलता है इस समय के  बीच क्रेडिट कार्ड से ली हुयी धन राशि देनी पड़ती है |

क्रेडिट कार्ड के लिए सेलरी कितनी होनी चाहिए ?

जिस की आप सब जानते ही है की हमारे लिए क्रेडिट कार्ड कितना जरुरी होता है हम सब  के जीवन में एक ऐसा समय जरूर आता है जिस समय हमें पैसे की काफी ज्यादा जरुरत होती है और हमारे पास पर्याप्त पैसे नहीं होते तो ऐसे में काम आता है क्रेडिट कार्ड | बसे तो यहाँ कार्ड सब लोगो के लिए होता है पर बैक ज्यादा तर यहाँ कार्ड उन लोगो को देती है की शाख अछि होती है मतलब उनक बेतन अच्छा हो |

उदहारण –  मान लीजिये की आपके किसी दोस्त ने आपसे 30000 रूपये उधर लिए और उसका महीने का बेतन है 10000 तो आप उसको पैसे नहीं देंगे और देंगे तो आप देते समय बहुत सोचेंगे उसी तरह बैंक जाता उन ही लोगो को क्रेडिट कार्ड देती है जोकि उसे समय पर लोटा सके जिन लोगो की सरकारी नौकरी होती है उन लोगो को आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल जाता है क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए  महीने की 15000 होना जरुरी होता है अगर आप की इतनी आय है तो आप क्रेडिट कार्ड के लिए अपलई कर सकते है अगर  आपकी आय इससे काम से और आप क्रडिट कार्ड बनवाना चाहते है तो  आपको काफी मुस्किलो का सामना करना पड़ेगा

क्रेडिट कार्ड कितने दिनों में बन जाता है ?

आज के समय में क्रडिट कार्ड बनवाना बहुत ही आसान हो गया है अगर आपने  जो अपनी सही  जानकारी क्रेडिट कार्ड अपलई करते समय दी है तो कम से कम समय आपका क्रेडिट कार्ड इशू करा दिया जाता है कुछ ऐसी भी बैंक है जिनमे एक या दो दिनों का समय लगता है तो बही कुछ इसी भी बैंक है जिनमे इससे जाता समय लग जाता है तो वही कुछ बैंक ऐसी भी होती जहा तुरत क्रेडिट कार्ड को खाते से लिंक करबा  कर जल्द से जल्द आप  तक पहुंचा दिया जाता है ताकि आप इसका इस्तेमाल कर सके |

आज मेने आपको इस लेखे में बताया की KOTAK CREDIT CARD क्या  होता है इसे कैसे बनाया जाता है और हम लोग इसका कैसे लाभ उठा सकते है और इसके साथ जुडी हुई सारी जानकारी मेने आपको इस लेख में देने की कोशिश की है तो आशा करता हूँ की आपको मेरा यह लेख काफी ज्यादा पसंद आया होगा और साथ ही साथ आपको मेरे इस लेख से कुछ सीखने को  मिला होगा और आपको आपके सारे सबलो की जबाब इस लेख में मिल गए होंगे तो इसी और भी जानकारी के जानने  और पड़ने लिए मेरे साथ जुड़े रहे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे |

Leave a Comment