Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये। Blog Par Traffic Kaise Badhaye Full Guide

हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि एक (Blog Par Traffic Kaise Badhaye) इस प्रकार के qustion के बारे में इस आर्टिकल में बहुत ही विस्तार से जानेंगे। बहुत सारे ब्लॉगर पोस्ट तो लिख लेते हैं लेकिन वह Traffic Create नहीं कर पाते हैं उसकी वजह यही होती है कि वह लोग सही प्रकार से आर्टिकल नहीं लिख पाते हैं। और आर्टिकल लिख भी लेते हैं तो फिर उस आर्टिकल को रैंक नहीं करा पाते हैं इसलिए उनकी वेबसाइट पर बिल्कुल भी Traffic नहीं आता है।

बहुत सारे New Blogger आर्टिकल पर आर्टिकल लिखते ही जाते हैं लेकिन वह अपनी किसी भी Post पर Traffic Create नहीं कर पाते हैं। बिना Traffic के एक blog समझो कि बिना फसल की खेती। दुनिया में सभी Bloggers अपने Blog पर Traffic बढ़ाने की लिए प्रतिदिन वह काम करती रहते हैं और अपनी वेबसाइट पर प्रतिदिन नए-नए आर्टिकल डालते रहते हैं। लेकिन वेबसाइट पर प्रतिदिन आर्टिकल डालकर Traffic नहीं आ सकता है उसके लिए आपको बहुत सारे टिप्सों को अजमाना होगा तभी आप अपने ब्लॉक पर Traffic ला सकते हैं।

आगे हमारे साथ बने रहिए ताकि मैं आपको Step By Step समझा सकूं। की (New Blog Par Traffic kaise laye) इसका सही तरीका क्या है इस प्रकार से मैंने अपने बहुत सारे blog पर Traffic के साथ-साथ और भी बहुत Post को Rank कराया है। तो चलिए शुरू करते हैं कि ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं इसको विस्तार से समझते हैं।

New Blog पर Traffic कैसे लाएं?

बहुत सारे नए Bloggers शुरुआती दिनों में अपने Blog को Design करने के चक्कर में बहुत सारा समय बर्बाद कर देते हैं। और बिना किसी मतलब के अपने Blog पर आर्टिकल पर आर्टिकल बढ़ाते रहते हैं। जिसके कारण बहुत सारे नए Bloggers की शुरुआती मेहनत बिल्कुल बर्बाद हो जाती है। और आपको बता दूं कि शुरुआती समय में किसी भी Blog पर Traffic नहीं आता है। Traffic Create करने के लिए कुछ समय का वक्त लगता है।

अगर आप Blog को Setup करने के बाद ही आप नए आर्टिकल लिखने के लिए Research करके एक नया आर्टिकल लिखती हो वह भी SEO Friendly Blog Post बनाते हैं। तो कुछ समय के बाद ही आपके Blog पर Traffic बढ़ने लगेगा क्योंकि Traffic बढ़ाने के लिए आपको अपने Blog पर SEO Friendly आर्टिकल डालने होंगे।

Read Also :-

यदि आप कुछ समय से अपनी वेबसाइट पर काम कर रहे हैं और बढ़िया Reasearch करके एक SEO Friendly Blog Post बनाते हैं। तो आपको कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ समय के बाद ही आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगेगा अगर आपने Reasearch करके एक SEO Friendly Blog Post लिखा है। अगर आपने अपनी वेबसाइट पर बिना Reasearch करके artical लिखे हैं तो आप कभी भी अपने वेबसाइट पर Traffic को Create नहीं कर सकते हैं। हम आपके New Blog पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं इसके बारे में जानकारी साझा की है आप इस जानकारी को नीचे की ओर पढ़ सकते हैं अगर आपने हमारा यह आर्टिकल बीच से ही छोड़ दिया तो आप समझ नहीं पाएंगे इसलिए आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा तभी आप अपनी Blog पर Traffic ला सकते हैं।

Blog Design कैसे करें?

आपने देखा होगा कि बहुत सारी ऐसी वेबसाइट होती हैं जिनका Backround लाल रंग का होता है और उस वेबसाइट का Text नीले रंग का होता है इस प्रकार से New Blogger अपनी वेबसाइट को बना लेते हैं। ऐसी वेबसाइटों पर यूजर बहुत ही कम जाता है और इस प्रकार की वेबसाइट पर यूजर फिर कभी आना पसंद नहीं करता है। अगर आपकी वेबसाइट की Design इसी प्रकार की है तो आप उसे जल्दी से जल्दी बढ़िया बनाने की कोशिश करें। ताकि आपकी वेबसाइट से कोई भी Users बिना पढ़े आर्टिकल को ना जाए।

क्योंकि अगर कोई भी Users आपकी वेबसाइट में से कोई भी आर्टिकल को पढ़कर तुरंत बाहर आ जाए तो उससे आपके Blog का Bounce Rate बढ़ जाता है और फिर आप की वेबसाइट पर Users दोबारा नहीं आएगा। इस प्रकार से अगर हम Google की Alorithm के हिसाब से आपका Blog काम विश्वास पत्र माना जाएगा। इस प्रकार आपका कोई भी आर्टिकल किसी भी प्रकार से Search Engine में Rank नहीं होगा और फिर आपके Blog पर किसी भी प्रकार का कोई भी Traffic नही आ सकता है।

किसी भी आर्टिकल को रैंक कराने के लिए उस वेबसाइट की Design अच्छी होना बहुत जरूरी होता है। आप अपनी वेबसाइट के लिए एक बढ़िया सी Professional Design वाली Theme Use करें। जिससे कि आप की वेबसाइट पर जो भी Users आए उसको आपके वेबसाइट की Desing पसंद आए और वह Users आपकी वेबसाइट के Contents को आसानी से पढ़ सके और कोई और भी Contents को पढ़ने में उसे आनंद आए इस प्रकार की Design होनी चाहिए।

अगर आपको किसी Theme का चुनाव करने के लिए हमने आपके लिए नीचे की ओर कुछ बिंदु दिए हैं जिनको देखकर आप एक बढ़िया Theme सेलेक्ट कर सकते हैं।

  • आपके वेबसाइट की Theme Professional दिखनी चाहिए।
  • आपके वेबसाइट की Theme में आपकी जरूरत के हिसाब से सभी विकल्प होने चाहिए जैसे कि Sideber, Featured Images आदि होना बहुत जरूरी है।
  • आपकी वेबसाइट बहुत ही कम समय में लोड होना चाहिए जिसके लिए आपको एक Fast WordPress Theme का चुनाव करना होगा।
  • अपके WordPress की Theme Responsive और Mobile Friendly जरूर होनी चाहिए।
  • आपको अपनी वेबसाइट की Desing को बेहतर बनाने के साथ Blogging के लिए जरूरी सभी आवश्यक Function वाली Theme को चुनने के लिए आपको Twenty Twenty Theme या फिर कोई और WordPress की कोई और Ped Theme को खरीद सकते हैं। और अपनी वेबसाइट को बढ़िया बना सकते हो ताकि आपकी वेबसाइट पर यूजर ज्यादा से ज्यादा टाइम बताएं।

Artical कैसे लिखा जाता है?

हम और आप सभी जानते हैं कि एक वेबसाइट के लिए Artical कितना जरूरी होता है। अगर आपका आर्टिकल Users के लिए हेल्पफुल रहा तो Users आपके इस Artical पर दोबारा देखने जरूर आएगा। मतलब की जितना अच्छा आपका वेबसाइट का Artical होगा उतना ही अधिक Users आपके वेबसाइट को पसंद करेंगे।

Google भी यही कहता है कि अगर आप बढ़िया से बढ़िया आर्टिकल लिखोगे तो आपका आर्टिकल को Google Automatic Rank करा देगा।

एक आर्टिकल कैसे लिखा जाता है और उस आर्टिकल को कैसे बेहतर बनाने के लिए हमने आपके लिए नीचे की ओर कुछ Points दिए हैं जहां जाकर आप देख सकते हैं और बढ़िया से बढ़िया आर्टिकल लिख सकते हैं। क्योंकि अपनी वेबसाइट पर आप Quality Contact ही Publish करें ताकि आपकी वेबसाइट पर आने वाले Users के लिए आपकी Post Helpful और उपयोगी रहे।

  • Reasearch:- एक बढ़िया आर्टिकल लिखने के लिए आपको सबसे पहले उस आर्टिकल के बारे में Reasearch करनी होगी। जैसे कि आप How to Earn Money Online प्रकार का कोई आर्टिकल लिखते हो तो आपको सबसे पहले इस आर्टिकल के बारे में Reasearch करनी होगी और उस जानकारी को समझ लेने के बाद ही आप अपने लिए आर्टिकल लिखें।
  • Headings:अगर कोई भी Users आपकी आर्टिकल को पढ़ रहा है तो यदि आपके आर्टिकल की Headings समझने में आसान और Attractive आने के लिए आप अपने आर्टिकल में है बेहतरीन Headings का उपयोग करना होगा। आप अपने आर्टिकल में Minimum 5 से 6 Pragraph यह बाद ही आप एक बढ़िया सी और उपयोगी
    Headings का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Remove Boaring Contact: आज के समय में कोई भी Users गलत आर्टिकल पढ़कर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता है। इसलिए आपको अपने आर्टिकल में कोई भी Boaring Contact नहीं लिखना है। क्योंकि कोई भी Users आपके आर्टिकल को पढ़कर Boring Feel ना करें।

Artical विस्तार से कैसे लिखें?

मैंने बहुत सारे ऐसे New Blogger देखे हैं जो कि अधिकतर अपने आर्टिकल को लगभग 600 से 800 Word तक का ही लिखते हैं इसी कारण से वह New Blogger अपनी Post को Rank नहीं करा पाते हैं। अगर आपको अपनी वेबसाइट पर Traffic लाना है तो उसके लिए आपको अपनी Post को Viral करना होगा तभी आप अपनी वेबसाइट पर Traffic सकते हैं। और आप अपने Post को Viral करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Long आर्टिकल लिखना होगा तभी आप अपने आर्टिकल को Viral कर सकते हैं।

आपको बता दूं कि Buzzsumo की माने तो आपके आर्टिकल की length लगभग 3500 से लेकर 10,000 Word की हो। जिन आर्टिकल की length बड़ी होती है वह अधिकतर शेयर की जाती है क्योंकि अधिक Word का मतलब होता है कि Engagement Rate, जोकि आपके आर्टिकल को Viral करती है। अगर आपको अपने आर्टिकल को Search Engines मे पहले पेज पर लाना है। तो आपको अपनी आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Viral करना होगा अधिकतर आपकी आर्टिकल 3000+ Word की होनी चाहिए तभी Viral हो सकती है।

Keyword Research कैसे करे? 

एक बढ़िया आर्टिकल लिखने के लिए Keyword research सबसे अहम माना जाता है। आप बिना Keyword research किए किसी भी प्रकार की Post लिखते हो तो शायद उस Post को Rank कराना मुश्किल हो जाता है। चलिए ही पोस्ट लिखते समय सबसे पहले Keyword research करना जरूरी है। यदि आप Keyword research नहीं करना जानते हैं तो हम आपके लिए बता दें कि Keyword research करने के लिए मुख्य तीन चीजों की जरूरत पड़ती है।

  1. Find Keywords
  2. Analyse Competition On Keywords
  3. Choose low Competition Keywords

यदि आपको किसी भी प्रकार का Keyword research करना है तो आप ahrefs Tool इस्तेमाल कर सकते हैं।इस Tool बहुत ही आसानी से Keyword research के साथ साथ और भी बहुत कुछ सीख सकते हैं।

लेकिन दोस्तों ahrefs Tool Free नहीं होता है इस Tool के लिए आपको कुछ पैसे चुकाने होंगे। मैं आपको कुछ Free Tool के बारे में जानकारी दे की अगर आप इन Tool का इस्तेमाल करके भी बढ़िया से बढ़िया Keyword research कर सकते हैं। इन Tool का इस्तेमाल करके आप किसी भी वेबसाइट का बायोडाटा निकाल सकते हैं।

पहला Free Tool

इस Tool की मदद से आप किसी भी Keyword की Monthly Searches बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं। इस Tool का नाम Google Keywords Planner है यह एक Free Tool है। इस Tool ki Help लेकर आप किसी भी प्रकार के Keyword की Monthly Searches चेक कर सकते हैं।

दूसरा Free Tool

इस Tool की मदद से आप किसी भी Keywords का competition check कर सकते हैं बहुत ही आसानी से इस Tool का नाम Keywords Everywhere है। यह Tool बिल्कुल Free है।

तीसरा Free Tool

यदि आप Long Tail Keywords पर काम करते हो तो यह Tool आपके बहुत काम का है। इस Tool की Help से आप किसी भी प्रकार का Long Tail Keywords research कर सकते हो। इस Tool का नाम है LSI Graph इस Tool को लोगिन करने के लिए आपको अपनी Gmail ID डालनी पड़ेगी।

अगर आप किसी भी प्रकार का कोई भी Tool टूल इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप Google का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि google भी अपकी Keywords खोजने में मदद करता है। मान लो कि आपने एक google पर एक Keywords research किया तो Google उस Keywords से related बहुत सारे Keywords बता देता है। Google Keywords को कुछ इस प्रकार से दिखाता है नीचे की ओर आप देख सकते हैं।

Blog पर Traffic कैसे लाये

अब आप लोग समझ गए होंगे कि हम को कौन से Keyword research Tool का इस्तेमाल करना चाहिए मैंने आपको 3 best free keyword research tool 2021 के बारे में बताया है  अगर आपको यह सारी जानकारी समझ में आई होगी तो इसको अब अपनी वेबसाइट पर अप्लाई करें आपको जरूर ही रिजल्ट मिलेंगे और आपकी वेबसाइट भी गूगल में रैंक होना स्टार्ट हो जाएगी और कुछ दिनों बाद उस पर आप अच्छा खासा ट्रैफिक भी देख सकते हैं

Article लिखने का तरीका

Google में अपने आर्टिकल की रैंकिंग के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है वह होता है कि अब आर्टिकल को किस तरह से लिखते हैं और आपके लिखने का क्या तरीका है आप जो इंफॉर्मेशन अपने यूजर और अपनी वेबसाइट पर प्रोवाइड करवा रहे हैं आप उसको किस तरह से REPRESENT कर रहे हैं Google  इस चीज पर काफी ज्यादा फोकस करता है और अगर उसको लगता है कि आपका समझाने का तरीका कुछ अलग है और आप बहुत अच्छी तरह से समझा पा रहे हैं अपनी जानकारी को तो वह आपके आर्टिकल को गूगल की टॉप पोजीशन में Rank करवा देता है

इसका सबसे ज्यादा फर्क पड़ता है हमारी वेबसाइट की Timing पर की कोई भी यूजर हमारी वेबसाइट पर कितनी देर तक रुकता है अगर आप अपनी वेबसाइट पर अच्छी जानकारी देंगे और आप की जानकारी देने का तरीका अच्छा होगा तो गूगल के जरिए आप की वेबसाइट पर जितने भी Visitor आएंगे वह आपकी वेबसाइट पर काफी देर तक रुकेंगे और आप की जानकारी को पूरा पड़ेंगे इससे क्या होगा कि गूगल को लगेगा कि यूज़र आपकी वेबसाइट के कंटेंट को पढ़ रहे हैं और इसका मतलब कि आप की वेबसाइट पर दी गई जानकारी में कुछ तो दम है और आपकी आर्टिकल को वह गूगल में Rank करवा देता है

आप अपने ब्लॉग में जिस भी टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहे हैं  तो फिर आपके ब्लॉक पोस्ट में भी सिर्फ उसी से रिलेटेड जानकारी होनी चाहिए मैंने कुछ लोगों को देखा है कि ब्लैक पोस्ट का टाइटल कुछ अलग होता है और उसमें जानकारी कुछ अलग देते हैं तो उसे गूगल को लगता है कि आप लोग लोगों के साथ धोखा कर रहे हैं और वह आपकी वेबसाइट को  कभी भी रैंकिंग नहीं देता है और आप कार्य कल कभी भी गूगल में रैंक नहीं हो पाता।

तो मैं आशा करता हूं कि आपको यह सब समझ में आया हुआ कि हमको अपना आर्टिकल किस तरह से लिखना है हमको अपने आर्टिकल में वही जानकारी देनी है जो कि हम अपने कीवर्ड के जरिए लोगों को बता रहे हैं।  हमको किसी भी तरह की फ्रेम जानकारी के बारे में नहीं सोचना है और हमें अपने यूजर्स को एक अच्छी जानकारी देनी है जिससे कि वह हमारी वेबसाइट पर बार-बार आए और हमारे जानकारी को पढ़ें

Quora से ट्रैफिक कैसे लाएं

आज के टाइम पर Quora सबसे बड़ा प्लेटफार्म होता जा रहा है जहां पर हम अपने मन पसंदीदा प्रश्नों को पूछ सकते हैं और काफी सारे लोग हैं जो उन प्रश्नों का आंसर देते हैं आप लोग भी ऐसा कर सकते हैं लोगों के द्वारा पूछे गए सवालों  कि जवाब देकर आप लोग उनको प्रसन्न करके अपनी वेबसाइट पर आमंत्रित कर सकते हैं जिससे क्या होगा कि अगर उनको आपकी दी हुई जानकारी पसंद आई हुई तो वह आपकी वेबसाइट को जरूर विजिट करेंगे

Quora पर काफी सारे लोग अपने मन में आए हुए सवालों को पूछते हैं और वहां पर काफी सारे लोग होते हैं जो कि उनको जानकारी और उनके सवाल का आंसर देते हैं इससे क्या होता है कि लोगों  बीच में कम्युनिकेशन बनती है और अगर आप अपनी बात को लोगों के सामने अच्छी तरह से रखना जानते हैं तो आप लोग इसको कर सकते हैं और लोगों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के  उत्तर देकर अपनी वेबसाइट यूआरएल को बता कर कह सकते हैं कि अगर आपको यह जानकारी पसंद हो तो आप हमारी वेबसाइट को भी पढ़ सकते हैं जहां पर हम इस तरह के ही कंटेंट को डालते हैं

अगर आप की जानकारी ने उस बंदे को खुश कर दिया होगा तो वह बंदा आपकी वेबसाइट पर जरूर ही आएगा और आपके आर्टिकल को पड़ेगा

मैं भी Quora से काफी ज्यादा ट्रैफिक लेता हूं  और मेरे काफी सारे आर्टिकल भी इस तरह से रैंक हो जाते हैं क्योंकि गूगल को लगता है कि जब किसी दूसरी वेबसाइट पर हमारी वेबसाइट Referral आता है तो गूगल की नजर में यह + पॉइंट होता है और हमारे आर्टिकल के रैंक होने में चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं

Quora को इस्तेमाल कैसे करें

Quora को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Quora के अंदर अपना एक अकाउंट बनाना होगा अगर आप पहले से उसके यूजर है तो आपको किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है और अगर आप पहली बार Quora को अपने फोन में इंस्टॉल कर रहे हैं तो उसके बाद आपको वहां पर एक अकाउंट बनाना होगा आप चाहे तो अपनी जीमेल आईडी से भी बना सकते हैं या फिर अगर आपके पास फोन नंबर है तो फोन नंबर से भी बना सकते हैं

अकाउंट बनाने के बाद आपसे  आपको इसी तरह के ही प्रश्न दिखाएगा जिससे कि आप  इसके उत्तर बहुत ही आसानी के साथ दे पाए और  लोगों के मन में अपने प्रति एक अच्छी छवि बना पाए

Medium से ट्रैफिक कैसे लाएं

अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो आप मीडियम के बारे में नहीं जानते होंगे, पर आप अगर कुछ समय से ब्लॉकिंग कर रहे हैं तो आपने मीडियम का नाम जरूर सुना होगा मीडियम एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप अपनी जानकारी को शेयर कर सकते हैं क्योंकि मीडियम काफी ज्यादा बड़ी वेबसाइट है तो अगर आप कोई भी जानकारी शेयर करते हैं तो गूगल की नजर में यह जानकारी बहुत ही जल्दी से आती है इससे काफी सारे लोग महीनों का लाखों ट्रैफिक ले रहे हैं

यहां पर आपको अच्छे-अच्छे आर्टिकल लिखने हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आप यहां पर आर्टिकल लिखते हैं तो आपको यहां पर पैसे भी मिलेंगे तो यह तो वही बात हो गई कि आम के आम गुठलियों के दाम.   दोस्तों आपके पास इससे अच्छा मौका नहीं होगा क्योंकि मीडियम आपको एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म दे रहा है जहां पर आप अपनी जानकारी को लोगों के साथ साझा कर सकते हैं और अगर आप की जानकारी वायरल होती है और वह Google में Rank होने लग जाती है तो आप वहां पर अपनी वेबसाइट की लिंक दे सकते हैं जहां पर लाखों लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे और आपकी वेबसाइट से आप पैसे कमा सकते हैं

इस पर मैंने पूरी जानकारी में एक आर्टिकल लिख रखा है अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आप उस आर्टिकल को पढ़ सकते आर्टिकल का लिंक नीचे मैंने दिया हुआ है

आपने क्या सीखा

दोस्तों मैंने आपको आज बताया है कि किस तरह से आप अपने नई वेबसाइट पर ट्रैफिक ले सकते है और अगर आप लोग नहीं जानते हैं कि एक Blog पर Traffic कैसे लाये।  तो मेरे इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आप सारी जानकारी को समझ गए होंगे कि हम वह किस तरह से काम करना है अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो आप उसको अपने दोस्तों के पास शेयर जरूर कर यह इससे क्या होगा कि आपके दोस्त भी अपने आर्टिकल या अपनी वेबसाइट को गूगल में रंग करवाने में  थोड़ी आसानी होगी और वह भी जल्दी से जल्दी अपनी वेबसाइट को रैंक करवा सकते हैं

Read Also

Leave a Comment