Website Se Paise Kaise Kamaye 2021 – पैसे कमाने वाली Website कैसे बनाये।

Website Se Paise Kaise Kamaye:- आज कल की इस इंटरनेट वाली दुनिया में हम सब अपना जायदा टाइम इंटरनेट पर बिताते है और जब भी हमको कोई चीज़ पता करनी होती है तो हम Internet का सहारा लेते है, आज के टाइम को देखते हुए हम ये कह सकते है की आज कल Internet पर निर्भर होते जा रहे है। पर क्या कभी आप लोगो ने सोचा है की हम लोग Internet Se Paise Kaise Kamaye

आज में आपसे इसी के बारे में बात करने वाला हूँ की हम लोग Internet को इतना टाइम देते है तो हम Internet Se Paise Kaise Kamaye । वैसे तो Internet Se Paise कमाने के बहुत सारे तरीके है पर आज में जो आपको तरीका बताने वाला हूँ वह है की हम लोग Website Se Paise Kaise Kamaye और एक पैसे कमाने वाली Website कैसे बनाये।

आपने देखा होगा कि जब भी हमको इंटरनेट पर कुछ भी चीज Search करनी होती है तो वहां पर बहुत सारी वेबसाइट आती है जैसे कि मान लेते हैं अगर आपको कोई भी Song सर्च करना है तो आप Google में सर्च करते हैं और वहां पर बहुत सारी Website की List आती हैं और अगर आपको कोई Information चाहिए होती है या फिर किसी तरह की न्यूज़ आपको सर्च करनी होती है तो आप Google पर जाकर Search करते हैं और वहां पर आपको बहुत सारी वेबसाइट मिलती हैं जहां से आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

क्या आपने कभी सोचा है कि आप भी अपनी Website बनाकर वहां से पैसे कमा सकते हैं। आजकल Technology के जमाने में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि ऐसा काम कर रहे हैं उनमें से एक मैं हूं मैं काफी टाइम से अपनी वेबसाइट बनाकर पैसे कमा रहा हूं, और मैं यहां से बहुत अच्छा पैसा कमा लेता हूं नीचे मैंने आपको अपनी 1 महीने की कमाई दिखाई हुई है  आप नीचे देख सकते हैं कि पिछले महीने में मैंने कितनी कमाई करी थी

Website Se Paise Kaise Kamaye

आप भी मेरी तरह अपनी Website Bna Kar Paise Kma Sakte Hai बस आपको कुछ जानकारी और कुछ बातों का पता होना जरूरी है और आपको यह पता होना चाहिए कि एक वेबसाइट को किस तरह से बनाते हैं  वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट होती है पर वेबसाइट होती है जो कि पैसे कमाती हैं और ऐसी होती हैं जो कि पैसे नहीं कमाती है।

पर आज मैं आपको बताउगा की कैसे आप अपने लिए एक पैसे कमाने वाली वेबसाइट कैसे बना सकते हैं, और आपको कुछ बातें बताऊंगा जो कि आपको वेबसाइट बनाने से पहले ध्यान में रखनी चाहिए

Website Se Paise Kaise Kamaye Hindi 2021

जैसे कि मैंने आपको पहले बताया कि आपको इंटरनेट पर बहुत तरह की वेबसाइट मिल जाती हैं जिनमें से कोई वेबसाइट पैसा कमाती है कोई पैसा नहीं आती है तो सबसे पहले आपको यह समझना पड़ेगा कि  इंटरनेट पर किस तरह की वेबसाइट पैसा कमाती हैं और किस  तरह की वेबसाइट पैसा नहीं कमाती हैं

पैसा कमाने वाली वेबसाइट

अगर आप लोगों के पास खुद की कोई जानकारी बताते हैं या फिर उनकी मदद करते हैं या फिर किसी टॉपिक को अच्छी तरह से समझ आती हैं जैसे कि अगर आप टीचर हैं तो आप अपनी वेबसाइट पर एजुकेशन  से मिलता जुलता कुछ भी डाल सकते हैं पर शर्त यही होती है कि यह आपका खुद का होना चाहिए आप कहीं से भी किसी और का Copy करके नहीं डाल सकते।

अगर मैं आपको सरल भाषा में समझाऊं तो अगर आपके पास आपका खुद का कंटेंट है तो आप अपनी Website Bna Kar Paise Kma Sakte Hai और अगर आप लोगों को अच्छी अच्छी जानकारी देते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाली है

क्योंकि आजकल आप देखते ही होंगे कि जो भी लोग हैं  अगर उनको कुछ भी चाहिए होता है तो वह इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो आप लोगों को यह देखना है कि आजकल लोग इंटरनेट पर क्या सर्च कर रहे हैं आपको उसी के ऊपर अपनी वेबसाइट बनानी चाहिए जिससे कि लोग आपकी वेबसाइट पर आए और  उससे आप पैसे कमा पाएं।

पैसा नहीं कमाने वाली वेबसाइट

अगर आप गूगल के नियम के विरुद्ध जाकर अपनी वेबसाइट पर कुछ भी चीज डालते हैं तो उसके जरिए आप अपनी वेबसाइट से पैसे नहीं कमा सकते हैं,  जैसे कि अगर आप कोई भी वीडियो को या फिर किसी भी मूवी को अपनी वेबसाइट पर डालते हैं तो आपको वहां से किसी भी तरह का पैसा नहीं मिलता है क्योंकि यह सब गूगल के नियम के विरुद्ध होता है और गूगल कभी नहीं चाहता कि कोई भी लोग उसके  नियम को तोड़े

वेबसाइट कैसे बनाये?

आपको अगर अपनी वेबसाइट बनानी है तो आपके पास 2 तरीके होते हैं अपनी वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहला तरीका होता है कि आप लोग फ्री वेबसाइट बना सकते हैं  और दूसरा तरीका होता है कि आप पैसे खर्च करके अपनी वेबसाइट बना सकते हैं अब आप बोलेंगे कि इन दोनों में क्या फर्क होता है तो मैं आपको बता देता हूं कि जब आप फ्री वाली वेबसाइट बनाते हैं तो वहां पर आपको आपके मनपसंद की चीज नहीं मिलती है अगर आपको अपनी वेबसाइट अच्छी दिखने वाली बनानी है तो आपको पैसे खर्च करने होंगे

आज के टाइम से सबसे सरल तरीके हैं वेबसाइट बनाने की वह है Blogger और WordPress

Blogger क्या है

Blogger एक Google का ही Tool है जिसकी मदद से हम अपनी एक Free Website बना सकते हैं पर यहां पर हमको बहुत अधिक की पाबंदी देखने को मिलती हैं पर अगर आप अभी-अभी वेबसाइट बनाना सीख रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा अच्छी बात होने वाली है क्योंकि आप यहां पर बिना रुपए दिए हुए भी सीख सकते हैं

आज के टाइम पर भी काफी लोग ब्लॉगर को इस्तेमाल करते हैं और वहां से भी पैसे कमा रहे हैं पर आपको ब्लॉगर पर बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी क्योंकि आपको यहां पर बहुत ही ज्यादा कम फंक्शन देखने को मिलते हैं जिसकी वजह से आप अपनी वेबसाइट को जल्दी से जल्दी रैंक नहीं करवा सकते।

WordPress क्या है Hindi me 

WordPress एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप अपने मन की वेबसाइट बना सकते हैं अगर आपके मन में किसी तरह की डिजाइन हैं और आप चाहते हैं कि आप अपने मन के अनुसार अपनी वेबसाइट को बना पाए तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म होने वाला है

अगर आप अपने लिए पैसे कमाने वाली वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा बढ़िया होने वाला है कि आपको यहां पर बहुत तरह के फीचर देखने को मिल जाते हैं और आप अपने मन के अनुसार अपनी वेबसाइट को बना सकते हैं और गूगल में आपकी WordPress वेबसाइट बहुत जल्दी रैंक होती है

अभी तक देखा गया है कि Google भी WordPress Website को ज्यादा बढ़ावा देता है

WordPress पर Website कैसे बनाये?

1st Step:- जब आप WordPress Website बनाते हैं तो आपको सबसे पहले अपने लिए एक Domain Name चुनना होता है आप अपने मन के अनुसार किसी भी तरह का Domain Name चुन सकते हैं आपको इसके लिए किसी भी Domain Provider की वेबसाइट पर जाना है और वहां पर अपना मन पसंदीदा Domain Name सर्च करना है

मेरे अनुसार अगर आप पहली बार डोमेन खरीद रहे तो आपको Go Daddy से अपने डोमेन को खरीदना चाहिए क्योंकि यहां पर आपको बहुत ही बढ़िया इंटरफेस देखने को मिलता है  मैं भी काफी समय से Go Daddy के Domain Name को इस्तेमाल करता हूं और यहां से मुझे Domain Name लेना काफी अच्छा लगता है

99 रुपए में Domain Name कैसे ले

और अगर आप चाहे तो किसी और वेबसाइट से भी ले सकते हैं यह आपकी मर्जी है

2nd Step:-  अब अगर आपको अपनी वेबसाइट को Live करना है तो आपको उसके लिए एक  होस्टिंग की जरूरत पड़ती है  अगर आप एक स्टार्टर हैं और आप अभी-अभी वेबसाइट बनाना सीख रहे हैं या फिर आपकी वेबसाइट बहुत ही ज्यादा छोटी है तो आपके लिए सबसे छोटी होस्टिंग इस बढ़िया रहेगी क्योंकि आपकी वेबसाइट अभी इतनी बड़ी नहीं है और फालतू में आप बहुत ज्यादा रुपया पे करेंगे

 मेरे हिसाब से आपके लिए सबसे बढ़िया होस्टिंग आपको https://prohosty.com पर मिलेगी आप यहां पर सबसे सस्ती होस्टिंग ले सकते हैं और आपको यहां पर होस्टिंग काफी बढ़िया देखने को मिल जाती है आप यहां पर ₹35/m  मिल जाएगी जो कि  काफी कम रुपए होते हैं और आप आराम से इस उस दिन को चला सकते हैं

अब आपको अपने डोमेन होस्टिंग को कनेक्ट करना है जहां से आप अपनी होस्टिंग खरीदेंगे वहां से आपको  नेम सर्वर मिलेंगे  उन नेमसर्वर को आप को नोट कर लेना है

जहां से आप डोमेन नेम खरीदेंगे वहां पर आपको डी एन एस का ऑप्शन होता है

DNS Add kaise kare

आपको अपने होस्टिंग के नेमसर्वर को अपने डोमेन के डीएनए सर में नेम सर्वर को अपडेट करना होता है  बस उसके बाद आपका डोमिन आपकी होस्टिंग से कनेक्ट हो जाता है

Website Se Paise Kaise Kamaye? पैसे कमाने वाली Website कैसे बनाये।

आप अपनी वेबसाइट से बहुत तरीके से पैसे कमा सकते हैं मैं आपको वह सारे तरीके बताऊंगा जिनकी मदद से मैं अपनी वेबसाइट से पैसे कमाता हूं

  1. Advertising Ads
  2. Affiliate Marketing

#Advertising Ads

इस तरीके में आपको किसी भी कंपनी के ऐड को अपनी वेबसाइट पर दिखाना होता है जिसके बाद वह कंपनी आपको पैसे देती है इस तरीके को इस्तेमाल करने के लिए आप गूगल ऐडसेंस का भी उपयोग कर सकते हैं मैं भी गूगल ऐडसेंस का उपयोग करता हूं और यहां से आपको गूगल का भरोसा भी मिलता है

काफी सारे ऐसे लोग हैं जो लाखों रुपए इस तरीके की मदद से कमाते हैं और यह तरीका काफी ज्यादा सुरक्षित है मैं भी आपको सलाह देता हूं कि आप इस तरीके का इस्तेमाल करें

आपको ऐडसेंस  से पैसे कमाने के लिए अपनी वेबसाइट को काफी अच्छा बनाना पड़ता है और अपनी वेबसाइट पर अच्छी-अच्छी जानकारी देनी होती है उसके बाद आप अपनी वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस में अप्लाई करते हैं और उसके बाद गूगल आपकी वेबसाइट को चेक करता है कि आपकी वेबसाइट गूगल ऐडसेंस के ऐड दिखाने के  लायक है या नहीं।

अगर आपने अपनी वेबसाइट को काफी अच्छा बनाया हुआ है तो हंड्रेड परसेंट आपकी वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाएगा और उसके बाद अपनी वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं

यहां पर आप जितने भी पैसे कमाएंगे आपको उसमें से कुछ पैसे गूगल ऐडसेंस को देने पड़ते हैं और बाकी पैसे आपको मिलते हैं गूगल ऐडसेंस में Earning, CPC पर निर्भर होती है

#Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग में भी आपको अपनी वेबसाइट में ऐड दिखाने होते हैं और यह हम कह सकते हैं कि हम किसी भी वस्तु या प्रोडक्ट  को अपनी वेबसाइट के जरिए प्रमोट करते हैं और अगर हमारे प्रमोशन से कोई भी आदमी इस प्रोडक्ट को खरीदना है तो उसका हमें कुछ पैसा मिलता है यहां पर Earning में CPC का कोई चककर नहीं होता है

और ना ही यहां पर आपको अपने पैसे गूगल को देने होते हैं  यहां आप डायरेक्ट पैसे कमा सकते हैं

मेरे हिसाब से Affiliate Marketing बढ़िया है Google Adsence से क्युकी आपको Affiliate Marketing में 5-30% तक का commission मिलता है जोकि Google Adsence से कभी अच्छा है

ये था की Website Se Paise Kaise Kamaye और एक पैसे कमाने वाली Website कैसे बनाये। और वेबसाइट बनाने के बाद अपनी वेबसाइट से Paise Kaise Kamaye.

TIPS:- अगर आपको वेबसाइट बना कर पैसे कमाना चाहते हो तो आपको सब लोगो से अलग लिखना होगा और लोगो के अंदर आपकी अलग छवि बने। आपको शुरू शुरू में दिक्कत आ सकती पर आगे चलकर आपको सफलता मिलेगी।

अगर मेरा ये आर्टिकल Website Se Paise Kaise Kamaye कैसा लगा। आप इसको अपने दोस्तों के पास शेयर पर सकते है ऐसे ही जानकारी वाले Article पाने के लिए, आप मेरे Blog को Subscriber कर सकते है

Leave a Comment