How To Send Money From Whatsapp – Whatsapp Se Paise Kaise Send Kare?

Whatsapp Se Paise Kaise Send Kare: अगर आप लोग को मोबाइल फोन का इस्तेमाल  करते हैं तो जाहिर सी बात है कि आप लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते ही होंगे तो  वैसे तो Whatsappकाफी Popular Application है और अभी तक वह सबसे आगे चल रही है तो इसी के चलते हुए Whatsapp काफी ज्यादा नहीं फीचर अपने एप्लीकेशन में बढ़ाता आ रहा है और इसी के चलते हुए व्हाट्सएप सबसे नंबर वन पर टिका हुआ है

तो अब व्हाट्सएप के लिए एक नया फीचर लेकर आया है जिसमें आप अपने व्हाट्सएप से ही किसी को भी पैसे भेज सकते हैं और किसी से पैसे ले सकते हैं अगर आप लोग Paytm और UPI का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा कि अगर हमको किसी के पास पैसे Send करने होते हैं या फिर पैसे लेने होते हैं तो हमको एक UPI की जरूरत पड़ती है तो व्हाट्सएप अपना खुद का एक यूपीआई लेकर आया है जिसकी मदद से हम किसी को भी पैसे  भेज और ले सकते हैं

सारे प्लेटफार्म में जिनकी मदद से आप डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट से किसी को भी पैसे सेंड कर सकते हैं और किसी से ही पैसे ले सकते हैं जैसे कि Google Pay, Phonepe, Paytm

तो आज से अब आप व्हाट्सएप से भी पैसे सेंड कर सकते हैं हालांकि कुछ लोगों के लिए व्हाट्सएप का यह फीचर 2018 में ही उपलब्ध हो गया था और कुछ लोगों के फोन में यह फीचर अभी तक नहीं आया है अगर आप के फोन में अभी तक यह फीचर नहीं आया है तो आप नीचे कमेंट करके जरूर बताइए और जिन लोगों के फोन में यह फीचर आ चुका है पहले से ही तो भी आप मुझे कमेंट करके बताइए कि हमको पता चल सके कि किस-किस को यह फीचर मिल चुका है

भारत में व्हाट्सएप के लगभग 400 मिलियन यूजर हैं  लेकिन National Payments Corporation of India के अनुसार अभी यह फीचर केवल 20 मिलीयन यूजर्स को ही दिया गया है

अगर आप भी अपने व्हाट्सएप में पेमेंट ऑप्शन को चालू करना चाहते हैं तो आप अपने व्हाट्सएप को Googloe Play Store या Iphone Ke Store से अपडेट कर हो सकता है आप भी उन 20 मिलीयन लोगों में शामिल हो जाएं जिनको यह फीचर मिला जवाब 20 मिलियन में शामिल हो जाएंगे तो आपको यह फीचर मिल जाएगा

Also Read:- पैसे कमाने वाली Website कैसे बनाये।

अगर व्हाट्सएप को अपडेट करने के बाद भी आपका पेमेंट का ऑप्शन इनेबल नहीं हुआ है तो आपको कुछ समय का इंतजार करना होगा और कुछ समय बाद आपका यह फीचर इनेबल हो जाएगा

और अगर आपका व्हाट्सएप अपडेट करने के बाद यह फीचर इनेबल हो चुका है तो आप इस पोस्ट को आगे बढ़ते रहें

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Whatsapp Payment क्या है Whatsapp Par Payment Setup कैसे करें Whatsapp से Money Send और Recive कैसे करते हैं

Whatsapp Payment Kya Hai Hindi?

व्हाट्सएपपेमेंट के द्वारा आप किसी से भी पैसे ले सकते हैं या फिर किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं और वह डायरेक्ट उसके खाते में चले जाते हैं जो खाता वह अपनेव्हाट्सएप का अकाउंट बनाते समय देता है इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको किसी अन्य प्रकार के एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती है आपका जो पुराना व्हाट्सएप है उसी के अंदर आपको यह फीचर या फिर कह सकते हैं यह ऑप्शन आपको मिलता है

व्हाट्सएप का यह बहुत ही अच्छा फंक्शनप्रधानमंत्री जीके द्वाराशुरू की गई सेवा यूपीआई के साथ काम करता है यह बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है और आप बहुत आसानी के साथ व्हाट्सएप पर को अपने बैंक अकाउंट के साथसेटअप करके किसी को भी पैसे भेज सकते हैं और किसी से भी पैसे प्राप्त कर सकते हैं

Whatsapp Pay Ki Advantage?

  1. Whatsapp Pay पर से पैसे भेजना और लेना सिर्फ एक मैसेज के लिखने जितना ही सरल होता है
  2. अगर कोई व्हाट्सएप पर कोई इस्तेमाल नहीं करता है लेकिन वह अन्य प्लेटफार्म जैसे Google Pay, Phonepe, Paytm इनमें से किसी पर भी उसने अपनी यूपीआई आईडी बनाई हुई है तब भी आप उसको व्हाट्सएप से पेमेंट कर सकते हैं
  3. आपको पेमेंट करने के लिए किसी अन्य प्रकार के एप्लीकेशन की जरूरत नहीं पड़ती है आपको व्हाट्सएप के अंदर ही यह फ्यूचर मिलता है जिससे आपको किसी अन्य प्रकार के एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती

Whatsapp Payment Setup Kaise Kare Aur Whatsapp Payment Ke Dwara Kisi Ko Paise Kaise Send Karen Uske Bad Whatsapp Payment Mein Apna Bank Account Detail Kaise Fill Karen Aage Aapko Ine Sab Ke Bare Mein Jankari Milegi, Whatsapp Se Paise Kaise Send Kare.

Whatsapp Pay Setup Kaise Kare?

STEP-1: Open WhatsApp & Click Payments: Update करने के बाद WhatsApp Open करें और Top Right Corner में Three Dots पर क्लिक करने के बाद अगर आपको यहां Payment का Option दिखाई देता हैं तो उस पर क्लिक कीजिए।

Whatsapp Se Paise Kaise Send Kare

STEP-2: Add Payment Method: Payments पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाईल स्क्रीन पर कुछ ऐसा Interface आ जाता है जैसा कि आप ऊपर image-2 में देख सकते हैं। यहां Add Payment Method पर क्लिक कीजिए।

STEP-3: ACCEPT AND CONTINUE: Payments वाले Option पर Click करते ही आपके सामने “Send and receive money securely with UPI” वाला Message लिखकर आ जाता है। अब यहाँ पर आपको “ACCEPT AND CONTINUE” पर क्लिक करना है।

STEP-4 : Select Your Bank: Next Step में काफी सारे Banks की List आपके मोबाईल की स्क्रीन पर आ जाती हैं। इनमे से अपने Bank को चुने।

STEP-5: Verify your phone number: अब यहाँ पर आपको सबसे नीचे “VERIFY VIA SMS” पर क्लिक करना है।

STEP-6: Allow Permissions: आपसे यहां कुछ Permissions मांगता हैं उन सभी को Allow कर दे।

STEP-7: Select Sim Slot: उसके बाद अगर आप अपने मोबाइल में 2 Sim Cards Use करते है तो Next Window में आपको अपने मोबाइल के दोनों Sim Cards के Operator के नाम नजर आ जाते है। अब यहाँ पर आपको बहुत ध्यान से काम करना होगा। आपको यहाँ पर वो वाला ही सिम सेलेक्ट करना है जो आपके बैंक में रजिस्टर्ड है। अगर आपके दोनों सिम अलग अलग बैंक में रजिस्टर्ड है तो इस कंडीशन में आपको वो सिम सेलेक्ट करना है जिस बैंक के द्वारा आप WhatsApp Pay से Payment करना चाहते है।

STEP-8: Select Bank Account to Add: अब उस Mobile Number से बैंक में कौन-सा Bank Account Linked हैं Verify होने के बाद उस Account Number के Last के 4 Digit आपको नज़र आ जायेंगे। उस पर क्लिक कीजिए।

Also Read:- फ्री में HD मूवी कैसे डाउनलोड करे

STEP-9: Bank Account Added: Mobile Number और Bank Account Number Verify होने के बाद Bank Account Added लिखकर आ जाता हैं। यहाँ सबसे नीचे Done पर Click कीजिए। जैसे ही आप Done पर Click करते हैं तो आपसे आपके बैंक एकाउंट के Debit Card मतलब कि ATM Card की Details Verify करने के लिए पूछा जाता है। जहाँ आपको एक UPI PIN Set करना होगा। यहां नीचे Continue पर क्लिक कीजिए।

Whatsapp Se Paise Kaise Send Kare

STEP-10: Verify Debit Card: अब यहां पर आपको अपने Debit Card के Last के 6 Digit और Expiry Date Add करनी हैं। अपने Debit Card से चैक कर ये दोनों Details Add करने के बाद Next पर क्लिक करें।

STEP-11: SET UP UPI PIN: जैसा कि मैंने शुरु में ही बताया था कि WhatsApp Payment Function UPI पर कार्य करता हैं। इसलिए आपको यहाँ पर आपसे Security को ध्यान में रखते हुए एक UPI PIN set करने के लिए पूछा जाएगा। इसके लिए नीचे SET UP UPI PIN पर क्लिक कीजिए।

STEP-12: Enter OTP: अब आपके बैंक में Registered Mobile Number पर एक OTP आता हैं जो Automatically Add हो जायेगा और आप चाहें तो Check कर इसे खुद भी Type कर सकते हो। उसके बाद इसके नीचे आपको एक अपनी मर्जी के अनुसार एक UPI PIN Type करना हैं। Confirm करने के लिए एक बार फिर से UPI PIN ड़ालें। ध्यान रखें जब भी आप किसी को Payment करोगे तो Payment करते समय हर बार आपको ये ही UPI PIN डालना पड़ेगा जैसा कि आप ATM से पैसे निकलते समय हर बार अपना ATM Password डालते हो। दो बार UPI PIN डालने के बाद नीचे Right के icon पर क्लिक कीजिए।

Whatsapp Se Paise Kaise Send Kare

STEP-13: UPI PIN Set Successfully: अब एक छोटा-सा Pop-up आता हैं जिसपर इंग्लिश में लिखा होता हैं कि आपने अपने इस Account के लिए Successfully UPI PIN Set कर लिया हैं बस यहाँ OK पर क्लिक करें। अब आप ऊपर image-14 में देखेंगे कि Payment Method के नीचे आपका Bank Account Add हो चुका होगा। आप चाहें तो फिर से Add Payment Method के द्वारा एक से अधिक Bank Accounts भी Add कर सकते हो। तो आप ऊपर बताए गए तरीके से Step by Step WhatsApp Payment Setup कर लीजिए। अब आपने WhatsApp पेमेंट का Setup तो पूरा कर लिया है।

चलिए अब जान लेते है कि Whatsapp Se Paise Kaise Send Kare

Whatsapp Se Paise Kaise Send Kare?

STEP-1: Open WhatsApp Chat: WhatsApp से Money Send or Receive करना बहुत ही आसान हैं। आप अपने जिस भी WhatsApp Contact को पैसे भेजना चाहते हो बस WhatsApp open कीजिये और उस contact पर क्लिक कीजिये।

STEP-2: Click Attachment icon & Payment: अब आपको नीचे Attachment वाले icon पर क्लिक करना है। उसके बाद यहाँ पर “Payment” वाले icon पर क्लिक करे।

STEP-3: Enter Amount: अब आपके सामने ठीक वैसा ही इंटरफ़ेस आ जायेगा जैसा कि आप जब किसी से WhatsApp पर चैटिंग करते है तब आता है। आप जितने WhatsApp Se Paise Transfer करना या पैसे भेजना चाहते है वो डाल दीजिये और Arrow वाले icon पर क्लिक कर दीजिये।

अगर आपको इस जानकारी के जरिए पता चला हो कि आप व्हाट्सएप से भी पेमेंट कर सकते हैं और आप  इस जानकारी से खुश हैं तो फिर आप इस पोस्ट को शेयर जरूर कीजिए और जिन को इसके बारे में नहीं पता है उन लोगों को इसके बारे में बताइए और मेरी यह पोस्ट और लोगों तक पहुंचाएं

Leave a Comment